पीएम -किसान योजना की 14वीं क़िस्त के लिए करनी होगी तीन तरह से ई-केवाईसी, पढ़े पूरी खबर
₹64.73
Jun 11, 2023, 13:28 IST
PM-kisan Yojna: देश के लाखो किसानों को नरेंदर मोदी सरकार साल में तीन बार सीधे किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये भेजती है | जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है सिर्फ उन्हीं किसानों को इस योजना से लाभ मिलता है |
लेकिन पिछले कुछ महीनों से सरकार इन सभी किसानों के जमीन के डाटा और आधार के द्वारा केवाईसी कर रही है | ताकि किसी भी ऐसे व्यक्ति को इस योजना का लाभ न मिले जो इसके योग्य नहीं है | सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि एक भी किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे |
अगर आप पीएम -किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त अपने खाते में चाहते है तो अपनी E-KYC जरुर करवाए
E-KYC आप तीन तरीके से करवा सकते है –
- अपने नजदीकी CSC सेंटर विजिट करके अपने आधार बेस्ड kYC करवा सकते है
- अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी KYC करवा सकते है
- आप खुद भी KYC करवा सकते है – https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx या https://pmkisan.gov.in/ पर जा कर अपनी kYC करवा सकते है |