पटना में तेल और धागा गोदाम में भीषण आग, धू-धू कर जल गया रिफाइंड तेल और धागा !
₹64.73
पटना 18 अप्रैल ( ब्यूरो ) : पटना में तेल और धागा के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। गोदाम में रखा रिफाइंड ऑयल और सिंथेटिक धागा धू-धू कर जल गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई है। आसपास के घरों में आग न फैले, इसके लिए ऊंचाई से पानी का बहाव किया गया। आग इतनी भीषण है कि कई घंटो की मशक्कत के बाद भी इस पर काबू नहीं किया जा सका है।
बता दे कि पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में मंगलवार की अलसुबह से भीषण आग लगी । गोदाम में रखा रिफाइंड ऑयल और सिंथेटिक धागा धू-धू कर जल गया।
पटना के धागा और तेल गोदाम में लगी आग
आग की वजह से पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है। इस धुंए के कारण आग बुझाने में भी दिक्कत को गई है। अनुमंडल अधिकारी आईएएस गुंजन सिंह ने कहा है कि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, एहतियात के तौर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
आग और पानी की वजह से आसपास के मकान की दीवारें गर्म हो गई है। कभी भी टूट सकती है। जमावड़े की स्थिति बने रहने से दिक्कत होगी। इसलिए लोगों को इक्क्ठा न होने के लिए कहा गया है।