Wrestlers Protest Update: पहलवानों के समर्थन में “महिला सम्मान पंचायत” में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं का दिल्ली में प्रवेश से रोक

₹64.73
Wrestlers Protest Update: पहलवानों के समर्थन में “महिला सम्मान पंचायत” में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं का दिल्ली में प्रवेश से रोक
Wrestlers Protest Update: पहलवानों के समर्थन में “महिला सम्मान पंचायत” में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं का दिल्ली में प्रवेश से रोक

Wrestler Protest Update: आज दिल्ली में संसद भवन के उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है और वही पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से हजारों का हुजूम नई संसद भवन के सामने होने जा रही “महिला सम्मान पंचायत” में हिस्सा लेने जा रही है|

ऐसे में सरकार ने सुरक्षा का हवाला दे कर इस पंचायत हिस्सा लेने के लिए जा रहे लोगों को हरियाणा में ही रोका जा रहा है | दिल्ली बॉर्डरों को कल रात से ही बंद किया जा रहा है |

आज सुबह टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर को पत्थर के ब्लाक लगा कर बंद करने के विडियो और फोटो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गये |

इसके बाद अम्बाला में भी पंजाब से आ रहे जत्थे को आगे जाने से रोक दिया गया है | वही गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है |

वही किसान नेता राकेश टिकैत ने एक विडियो संदेश जारी कर कहा, “महिला पंचायत से पहले राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम – आज मरना है या कल मरना है झुकेंगे नहीं ! किसी कार्यकर्ता को डर लगता है तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाए । हम BJP से डरने वाले नहीं है बात आत्मसम्मान की है |”

सोनीपत ईस्ट के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने एएनआई को  बताया कि दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर नाके लगाए गए हैं, महिला पुलिस बल भी तैनात है। बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now