फरीदाबाद NH-19 पर आज सुबह हुआ रोडवेज बस का एक्सीडेंट,पढ़ें पूरी खबर
₹64.73


फरीदाबाद नेशनल हाईवे नंबर 19 पर आज सुबह 6:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दिल्ली की ओर से आगरा जा रही यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटे आई थी|
सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस में बैठा कर किया रवाना| यह हादसा बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ और किसी भी राहगीर के हताहत होने कोई खबर नही है |
यूपी रोडवेज की बस दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थी जब यह हादसा हुआ |

फरीदाबाद के नेशनल हाईवे जहां एक साथ दो सड़क हादसे देखने को मिले पहला सड़क हादसा दिल्ली की ओर से आगरा जा रही यूपी की रोडवेज की बस का हुआ जिसमें बस पलटने से बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई दूसरी ओर उससे कुछ दूरी पर एक दूध का कैंटर पलटा दिखाई दिया जिसमें ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया|
यूपी रोडवेज की बस पलटने के बाद मौके से ड्राइवर और चालक लापता मिले हालांकि इस दौरान पुलिस ने मौके पर पलटी यूपी रोडवेज की बस को हाइड्रा की मदद से हाईवे से उठा लिया और यातायात को बाधित नहीं होने दिया गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के भी गंभीर चोटे नहीं आई प्राथमिक उपचार के बाद घायल सभी यात्रियों को यूपी रोडवेज की दूसरी बस में बैठा कर आगरा की ओर रवाना कर दिया |