Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप, अभी 2:52 पर महसूस किए गए तेज झटके

₹64.73
Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप, अभी 2:52 पर महसूस किए गए तेज झटके

Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप, अभी 2:52 पर महसूस किए गए तेज झटके

BREAKING NEWS 

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

 
उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए जोरदार झटके


पंचकूला में भूकंप के झटके


दोपहर 2:52 पर महसूस किए भूकंप के  झटके

हरियाणा में 24 घंटे में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रोहतक के बाद सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है।

भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।

हरियाणा में एक दिन पहले ही रोहतक में भूकंप के झटके लोग महसूस कर चुके हैं। 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे भूकंप आया था। 

भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा। धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।

दरअसल हरियाणा में भूकंप आने का कारण उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। 

जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। 

इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now