Dwarka Expressway: दिल्लीवालों के लिए ही नहीं पूरे भारत के लिए क्यों खास है द्वारका एक्सप्रेसवे, पढ़े पूरी खबर-

₹64.73
Dwarka Expressway: दिल्लीवालों के लिए ही नहीं पूरे भारत के लिए क्यों खास है द्वारका एक्सप्रेसवे, पढ़े पूरी खबर-
Dwarka Expressway: दिल्लीवालों के लिए ही नहीं पूरे भारत के लिए क्यों खास है द्वारका एक्सप्रेसवे, पढ़े पूरी खबर-

Dwarka Expressway: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन ही इस एक्सप्रेस वे का निरिक्षण किया था और जल्द ही इसे पूरी तरह से जनता के लिए खुलने का आश्वासन भी दिया है |

यह राजमार्ग दिल्ली सहित गुरुग्राम के लोगों के लिए भी बहुत अहम है |  यह एक्सप्रेस वे गुरुग्राम और दिल्ली को जोड़ता है | इस राजमार्ग के बनते ही आप महज 25 मिनट में इन दोनों मेट्रोपोलिटन शहरों के बीच का सफर तय करेंगे | इस रास्ते के बनते ही घंटों के जाम और भीड़ -भाड वाले रास्ते से आपको छुटकारा मिल जायगा |

इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का भी समय बेचेगा और दिल्ली होकर किसी दुसरे राज्य में जाना आसन होगा |

द्वारका एक्सप्रेस-वे से कई अन्य रूट्स  भी जुड़ेंगे |

पहला रास्ता द्वारका एक्सप्रेस वे को IGI दिल्ली एअरपोर्ट से जोड़ता है | इसके बाद दिल्ली और राजस्थान की तरफ से आने वाले लोगों का कई किलोमीटर का सफर कम हो जायेगा

दूसरा रास्ता साउथ दिल्ली में शिव मूर्ति से शुरू हुआ द्वारका एक्सप्रेस वे बसई के नजदीक सेंट्रेल पेरिफेरल रोड CPR से जुड़ेगा। ये एक्सप्रेस वे दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन में गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में UER-II को भी क्रास करेगा।

ये रास्ता गुरुग्राम के सेक्टर -101 के पास गुरुग्राम रोड से भी जुड़ेगा

खेडकी दौला टोल के नजदीक पटौदी रोड जो कि बसई-धनकोट के पास है, से भी द्वारका एक्सप्रेस वे जुड़ेगा

और पांचवा रास्ता जो कि मोदी सरकार का सबसे अहम प्रोजेक्ट है मुंबई -दिल्ली एक्सप्रेस वे |

निरिक्षण करने पहुंचे नितिन गडकरी ने बताया कि पुरे देश के लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे को  मुंबई -दिल्ली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जायेगा |

ऐसे में मुंबई, गुजरात , राजस्थान, हरियाणा सहित देश के तमाम राज्यों के लोग जाम में फसे बिना दिल्ली एअरपोर्ट पर पहुंचे सकेंगे |

दिल्ली और गुरुग्राम की जनता इस एक्सप्रेस वे का बड़ी बेसब्री से पुरे होने का इन्तजार कर रही है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now