DU courses online: दिल्ली यूनिवर्सिटी की अब 20 फीसदी कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन, प्लान का हो रहा विरोध

₹64.73
ाैिैाि

DU courses online: दिल्ली यूनिवर्सिटी की शिक्षा नीति में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि आने वाले समय में दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 फीसदी कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन मोड करवाने पर विचार बनाया जा रहा है. इस मुद्दे पर एकेडमिक काउंसिल हाई लेवल मीटिंग करने जा रही है. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाता है तो आने वाले समय डीयू के कॉलेजों में 80 प्रतिशत कोर्स में ही फिजिकल रुप कक्षा का लाभ ले पाएंगे. हालांकि इस योजन पर विरोध भी जताया जा रहा है.

 

मामला यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने 20% कोर्स को Swayam पोर्टल के जरिये करवाने का प्लान बना रहे है. यूनिवर्सिटी का मानना है कि इससे टीचिंग-लर्निंग प्रणाली में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा. वहीं इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा.

 

ये प्रस्ताव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत है, जिसका लक्ष्य साल 2035 तक स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्च शिक्षा में 50% सकल नामांकन अनुपात (GRE) हासिल करना है.

डीयू 20 प्रतिशत कोर्स ऑनलाइन करने पर जोर दे रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर जीसस मेरी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर माया जॉन का कहना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस फैसले से एकेडमिक काउंसिल के कई सदस्य खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि 20 प्रतिशत कोर्स ऑनलाइन करने से टीचर्स का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now