Dr. Vikas Divyakirti: अब फिल्मों में नजर आएंगे डॉ विकास दिव्यकीर्ति, इस फिल्म में करेंगे डेब्यू

₹64.73
GCGHJ

Dr. Vikas Divyakirti: डॉ विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के संस्थापक और शिक्षक हैं। भारत मे यूपीएससी की तैयारी करने वाला ऐसा कोई छात्र नहीं मिलेगा जो डॉ  विकास दिव्यकीर्ति के नाम से परिचित ना हो। उनके द्वारा पढ़ाए हुए अनको छात्र आज IAS,IPS बनकर देश की सेवा कर रहे है।

बाबू-सोना' जैसे नामों से एक-दूसरे को क्यों बुलाते हैं कपल्स? डॉ. विकास  दिव्यकीर्ति से जानें - Drishti ias coaching classes teacher dr vikas  divyakirti talks about why couples call ...


विकास दिव्यकीर्ति अब आपको जल्द ही फिल्मों मे भी नजर आएंगे। जिस फिल्म में नजर आएगे उसे मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा पर लिखी गई किताब ट्वेल्थ फेल पर आधारित होगी।

Some unknown facts about Vikas Divyakirti ! - AFLENCE

फिल्म का नाम भी इसी किताब पर आधारित ट्वेल्थ फेल ही रखा गया है। इस फिल्म मे विकास सर अपने  किरदार में  पढ़ाते हुए ही नजर आएंगे। इसकी जानकारी खुद विकास दिव्यकीर्ति ने एक इंटरव्यू में दी है।

Dr. Vikas Divyakirti Latest News | जानें कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति  जिनके मुरीद हैं लाखों UPSC उम्‍मीदवार

 
इटरव्यू में डॉ विकास ने बताया कि शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी फिल्मों और अभिनय में रही, लेकिन उन्हें मौका अब मिला। उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनका अभिनय कुछ ही मिनट का है । ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी । डॉ विकास के फैन इस फिल्म की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे है ।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now