Dr. Vikas Divyakirti: अब फिल्मों में नजर आएंगे डॉ विकास दिव्यकीर्ति, इस फिल्म में करेंगे डेब्यू
₹64.73

Dr. Vikas Divyakirti: डॉ विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के संस्थापक और शिक्षक हैं। भारत मे यूपीएससी की तैयारी करने वाला ऐसा कोई छात्र नहीं मिलेगा जो डॉ विकास दिव्यकीर्ति के नाम से परिचित ना हो। उनके द्वारा पढ़ाए हुए अनको छात्र आज IAS,IPS बनकर देश की सेवा कर रहे है।
विकास दिव्यकीर्ति अब आपको जल्द ही फिल्मों मे भी नजर आएंगे। जिस फिल्म में नजर आएगे उसे मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा पर लिखी गई किताब ट्वेल्थ फेल पर आधारित होगी।
फिल्म का नाम भी इसी किताब पर आधारित ट्वेल्थ फेल ही रखा गया है। इस फिल्म मे विकास सर अपने किरदार में पढ़ाते हुए ही नजर आएंगे। इसकी जानकारी खुद विकास दिव्यकीर्ति ने एक इंटरव्यू में दी है।
इटरव्यू में डॉ विकास ने बताया कि शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी फिल्मों और अभिनय में रही, लेकिन उन्हें मौका अब मिला। उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनका अभिनय कुछ ही मिनट का है । ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी । डॉ विकास के फैन इस फिल्म की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे है ।