नोटबंदी: 2000 के नोट बंद करने पर जानें क्या बयान दिया RBI गवर्नर ने ….?

₹64.73
नोटबंदी: 2000 के नोट बंद करने पर जानें क्या बयान दिया RBI गवर्नर ने ….?
नोटबंदी: 2000 के नोट बंद करने पर जानें क्या बयान दिया RBI गवर्नर ने ….?

Demonatisation: दो हजार का नोट बंद करने के बाद पब्लिक में कई तरह की बातें  शुरू हो चुकी है | कोई इसे पैसे की बर्बादी बता रहा है तो कोई इसे काले धन पर लगाम बता रहा है |

अजीबोगरीब अफवाहों पर रोक लगाने के लिए आज RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उन तमाम सवालों के जवाब दिए है जिनके जवाब आप सरकार से चाह्ते है |

गवर्नर ने कहा कि क्लीन नोट पालिसी के तहत के फैसला लिया गया है |

RBI का ये फैसला करेंसी मैनेजमेंट के तहत लिया गया है |

2000 का नोट लीगल टेंडर के तौर पर बना रहेगा | गवर्नर ने नोट बदलने पर कहा कि आम जनता को नोट बदलने में कोई परेशानी नहीं आएगी | दुसरे वैल्यू करेंसी के नोट पर्याप्त संख्या में है | बैंकों को पहले ही हिदायत दी गई है किसी भी बैंक में नोटों की कमी न हो | लोगों के पर नोट बदलवाने के लिए काफी समय है | वे 30 सितम्बर से पहले कभी भी नोट बदलवा सकते है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now