Delhi Winter Break: दिल्ली सरकार ने किया छुट्टियों का ऐलान, 18 नवंबर तक का विंटर ब्रेक घोषित
₹64.73
Updated: Jan 25, 2024, 13:30 IST

Delhi Winter Break: दिल्ली सरकार ने किया छुट्टियों का ऐलान, 18 नवंबर तक का विंटर ब्रेक घोषित
9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी
दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर- जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया
प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया
दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वी और 12वी को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है
ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है