DUSU Elections Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की धमाकेदार जीत, DUSU के नए प्रेसिडेंट तुषार डेढा के बारे में जानिए सबकुछ

₹64.73
DUSU Elections Result:  दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की धमाकेदार जीत, DUSU के नए प्रेसिडेंट तुषार डेढा के बारे में जानिए सबकुछ

DUSU Elections Result: DUSU चुनाव के नतीजे आज 23 सितंबर 2023 जारी कर दिए गए हैं. वोटों की गिनती के 26 राउंड के बाद ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। DUSU Elections Result

डूसू चुनाव में छात्रों ने तुषार डेढा को अपना अध्यक्ष चुना है. उन्होंने NSUI प्रत्याशी हितेश गुलिया, AISA प्रत्याशी आयशा अहमद खान और SFI प्रत्याक्षी आरिफ सिद्दीकी को हराया है. DUSU Elections Result

तुषार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के घोंडा के रहने वाले हैं. उन्होने सत्यवती कॉलेज से बीए की पढ़ाई की और फिलहाल बुद्धिस्ट कॉलेज से एमए कर रहे हैं. 25 साल के तुषार पिछले 8 साल से ABVP के साथ एक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े हुए हैं. तुषार ने इन सालों में पार्टी में विभिन्न पदों को संभाला है. DUSU Elections Result

वो साल 2016-17 में ABVP के सेंट्रल कांउसलर भी रहे हैं. वो बताते हैं कि उन्होने कुछ साल पहले भी इस पद के लिए तैयारी की थी मगर पार्टी की कुछ और इच्छा थी. मगर इस साल डुसू चुनाव के लिए वो ABVP का मुख्य चेहरा और प्रेसिडेंट प्रत्याशी बने थे.  DUSU Elections Result

तुषार के पिता नहीं हैं, घर में उनकी छोटी बहन और मां हैं, जो हाउसवाइफ हैं. तुषार ने बताया कि इस बार एबीवीपी के मुख्य मुद्दों में वन कोर्स वन फीस और यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सर्विस जैसी चीजें शामिल हैं. DUSU Elections Result

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now