Delhi School News: स्कूली छात्रों के लिए आ गई बड़ी खबर, इन इलाकों के सभी स्‍कूल रहेंगे बंद, कल के हालात की ये खबर आज ही पढ़िए

₹64.73
स्कूली छात्रों के लिए आ गई बड़ी खबर, इन इलाकों के सभी स्‍कूल रहेंगे बंद, कल के हालात की ये खबर आज ही पढ़िए

Delhi School News: दिल्ली में बाढ़ को देखते हुए स्कूल खुलने को लेकर असंजस में पड़े छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 

दिल्ली सरकार ने 17-18 जुलाई को राजधानी की सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। 

इसमें डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन प्रभावित स्कूलों के बारे में जानकारी दी गई है। 

इसके दायरे में सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल आते हैं जिनके लिए निर्देश दिए गए हैं। 

दिल्ली का पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी क्षेत्र, मध्य और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली के स्कूल न खुलने का कारण दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी बताया जा रहा है।

पानी निकालने का काम लगातार जारी है। लेकिन, कई इलाके ऐसे हैं जहां से अभी भी पानी पूरी तरह नहीं निकल पाया है या काफी भरा हुआ है। 

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया कि बाढ़ को देखते हुए यमुना नदी की सीमा से लगे इलाकों के स्कूलों में राहत शिविर चलते रहने की संभावना है। 

सभी सरकारी, सरकारी डीओई के प्रभावित जिलों - पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण पूर्व में सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 17 और 18 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना है।

हालांकि बीते 24 घंटे में इसमें गिरावट आई है और यह 207.46 मीटर से गिरकर 205 मीटर के आस-पास पहुंत गया है। 

दिल्ली के आईटीओ राजघाट समेत कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी अभी भी भरा हुआ है। 

पानी निकासी का काम लगातार जारी है। दिल्ली की बाढ़ को देखते हुए पहले ही एक से पांचवी कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे। 6वीं से 12वीं और प्राइवेट स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now