Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई

₹64.73
Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई
Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पहले उनके घर की तलाशी ली और फिर उनसे पूछताछ की। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी की टीम गुरुवार को सर्च वारंट लेकर केजरीवाल के घर पर पहुंची। इसके तहत अधिकारियों ने उनके घर की छानबीन की। इसके बाद पीएमएलए की धारा 50 के तहत सीएम का बयान दर्ज किया गया। 

टीम के अफसर ने केजरीवाल से सवाल जवाब भी किए। इस दौरान टीम ने केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिए थे। लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बलों की घेराबंदी बढ़ा दी गई है। 

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीएम हाउस के बाहर जुटे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इस पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर धारा 144 लगा दी। ईडी की टीम अब मेडिकल कराने के लिए अरविंद केजरीवाल को लेकर जा रही है। 

उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आप ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now