Crime: मुंबई में “श्रद्धा वाल्कर” जैसा एक और हत्याकांड, आदमी ने अपनी ही लिव-इन पार्टनर के शरीर के कर दिए टुकड़े
₹64.73


Crime: देश में एक बाद एक ऐसी भयानक घटनाए सामने आ रही है कि प्यार से विश्वास ही उठ जाए | लेकिन कहते है इंसान गलतियों का पुतला है | हर किसी पर विश्वास कर बैठता है |
ऐसा ही एक खौफनाक मंजर मुंबई में सामने आया है | जहाँ रक 56 वर्षीय आदमी ने अपनी 36 वर्षीय लिव इन पार्टनर की हत्या कर शरीर के टुकड़े – टुकड़े कर दिए |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही मीरा रोड पर एक किराए के फ्लैट में पिछले तीन साल रहते थे | मनोज सहानी और सरस्वती वैद्य में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला की उसके पुरुष मित्र ने हत्या कर दी। उसके शरीर को कटर से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था।
टुकड़े करने के बाद उसके शरीर के अंगों को उबाला गया और आधे टुकड़ों को फेंकने की कोशिश की गई |
जब पड़ोसियों ने बदबू महसूस की तो पुलिस को सुचना दी जिसके पास फ्लैट को खोला था महिला के शरीर के टुकड़े पुलिस को मिले | पुलिस ने बताया कि बॉडी को देख कर लग रहा है हत्या तीन-चार दिन पहले की गई हो सकती है। एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव और शव के टुकड़ों को कब्जे में लिया ।
अभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |
इससे पहले पिछले साल भी दिल्ली में आफताब पूनावाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के टुकड़े -टुकड़े कर के छत्तरपुर के जंगलों में फेंक दिए थे |