कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर ने शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी किये पत्र की जलाई प्रतियां

₹64.73
कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर ने शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी किये पत्र की जलाई प्रतियां
कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर ने शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी किये पत्र की जलाई प्रतियां

प्रदेश के कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर शिक्षा विभाग की गीदड़ बबक्की से नही डरेंगे -सुरेंद्र प्योंत

करनाल : कंप्यूटर लैब अटेंडेट वेलफेयर एसोसिएशन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की और से सचिवालय के सामने अपनी मांगों को लेकर सत्ताइसवें दिन भी धरना जारी रहा । आज कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचरों ने मिलकर सचिवालय के सामने शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को धरने पर जाने वाले कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर की मॉनिटरिंग करने वाले पत्र की प्रतियां जलाई गई ।

कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर ने शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी किये पत्र की जलाई प्रतियां


इस मौके पर राज्यप्रधान सुरेंद्र प्योंत,महासचिव सुनील राणा,कंप्यूटर टीचर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनेश कुमार ने कहा कि छब्बीस जुलाई से प्रदेश के कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर अपनी मांगों को लेकर सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैं लेकिन आज सताईस दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की और से कोई सकारात्मक जवाब नही आया हैं बल्कि शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए 16 अगस्त को पत्र जारी करते हुए पत्र में कहा हैं कि धरने में जाने वाले कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर की मोनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं लेकिन प्रदेश का कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर शिक्षा विभाग की इस गीदड़ बबक्की से डरने वाला नही हैं बल्कि और ज्यादा मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जायेगी ।


राज्यप्रधान सुरेंद्र प्योंत ने कहा कि 16 अगस्त को करनाल प्रशाशन ने लिखित में दिया था कि अगले 2 दिनों में मुख्यमंत्री से बैठक की सूचना दे दी जायेगी लेकिन आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी करनाल प्रशासन की और से कोई बातचीत की कोई सूचना नही आही हैं यदि सरकार ने कंप्यूटर लैब अटेंडेट और कंप्यूटर टीचर के साथ विश्वासघात किया तो आगामी दिनों में एक बार फिर सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होंगे


इस मौके पर कृष्ण कौशिक,अमित धीमान,बलवान,रोहित शर्मा,सीताराम,आशीष शर्मा,जसबीर,प्रदीप शर्मा,बलविंद्र सिंह,सुखराज सिंह,राजविंद्र सिंह,राजेश पाढ़ा,साहिल असंध,योगराज,पवन उपलानी,मलखान सिंह आदि शामिल रहें

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now