इस दिन मिलने शुरू हो जायेंगे चिप वाले पासपोर्ट

₹64.73
इस दिन मिलने शुरू हो जायेंगे चिप वाले पासपोर्ट

भारत सरकार ने नए ई -पासपोर्ट बनाने का कार्य इंडियन सिक्योरिटी प्रेस  नासिक को दिया है | इस नये  पासपोर्ट से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों वाले 140 देशों के हवाई अड्‌डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी होगी। 

शुरुवाती फेज में 70 लाख ई पासपोर्ट बन तैयार होंगे और इस तरह कुल 4.5 करोड़ नये पासपोर्ट नासिक इंडियन सिक्योरिटी प्रेस से छापेंगे | 
इस पासपोर्ट में 41 नये फीचर होंगे जो आपको अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान कई तरह की समस्याओं से बचाएगा |

नए पासपोर्ट बुकलेट के बीच के किसी एक पेज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और आखिर में छोटा फोल्डेबल एंटीना रहेगा |
इस चिप में 64 KB का data स्टोर होगा और हमेशा यही चलेगा | अभी इसकी फ़ीस तय नहीं की गई है | 
अब डुप्लिकेट पासपोर्ट बनाने वालों का लगाम कसी जाएगी | 
इस चिप में किसी तरह बदलाव सम्भव नहीं होगा और जानकारियां हमेशा सुरक्षित रहेंगी | 

विभिन्न देशों के चिप रीडर के साथ भारतीय ई-पासपोर्ट के टेस्ट चल रहे हैं। चिप को रीड करने में दिक्कत न हो, डिजिटल सिग्नेचर का मिलान तुरंत हो जाए और चिप डेटा स्पष्ट रूप से रिसीवर कंप्यूटर में सामने आ जाएं, इस तरह के टेक्निकल टेस्ट लगभग पूरे होने जा रहे हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now