पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अब सीबीआई ने नोटिस सियासत में भूचाल, मलिक के पक्ष में दिखाई दिया विपक्ष !
₹64.73
- सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया
- मलिक ने एक साक्षात्कार में उठाए थे पीएम मोदी पर सवाल
- कांग्रेस और आप आदमी पार्टी ने नोटिस पर जताई नाराजगी
दिल्ली, 22 अप्रैल ( कमल वधावन ) : केंद्र सरकार की कमियों को उजगर करने वाले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अब सीबीआई ने नोटिस जारी किया है। हालांकि बता ये जा रहा हैं कि जम्मू-कश्मीर में बीमा घोटाले के संबंध में सीबीआई ने मलिक को नोटिस जारी किया है। पिछले 7 महीने में मलिक को सीबीआई ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। नोटिस पर सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस और आप आदमी पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताई।
कांग्रेस के पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो होना ही था, क्योंकि पूर्व राज्यपाल ने मोदी सरकार की सत्ता की लालची होने की प्रवृत्ति को उजागर किया है। सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनका पर्दाफाश किया। अब सीबीआई मलिक जी को बुला रही है। यह तो होना ही था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का साथ देने की बात कही हैं। उन्होंने अपने टवीट में कहा कि ‘पूरा देश आपके साथ है। खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है। वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। साक्षात्कार में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए थे।
मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान (23 अगस्त-2018 से 30 अक्टूबर, 2019) उन्हें 2 फाइल पास करने के एवज में 300 करोड़ रुपए की रिश्वत का ऑफर दिया गया था। बाद में मेडिकल इंश्योरेंस की योजना वापस ले ले गई। सीबीआई ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की थी।
बहरहाल पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई नोटिस के बाद राजनीतिक तौर पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं वहीं सरकार इसपर किसी भ्ळाी तरह के बयानबाजी से बच रही है ।