CBDT: केन्द्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, रेंट फ्री होम के नियमों में किया बदलाव

₹64.73
CBDT: केन्द्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, रेंट फ्री होम के नियमों में किया बदलाव

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को लाखों सैलरीड टैक्सपेयर्स (कर्मचारियों) को बड़ी खुशखबरी दी है |

डिपार्टमेंट ने रेंट-फ्री होम से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है | जिसका असर सीधा लाखों कर्मचारियों को होगा |
उसके बाद कर्मचारियों के खातों में आने ली तनख्वाह भी बढ़ जाएगी |

यह अधिसूचना नियोक्ताओं यानी कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले रेंट-फ्री होम या बिना किराये के ठहरने की व्यवस्था से जुड़ी है |

अब पहले से ज्यादा बचत कर पाएंगे और उनकी टेक होम सैलरी बढ़ जाने वाली है और नए प्रावधान 1 सितंबर 2023 से लागू हो रहे हैं |
इस नियम के तहत केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा जिन मामलों में कर्मचारियों को अनफर्निश्ड एकमोडेशन प्रोवाइड कराए जाते हैं और उन एकमोडेशन का मालिकाना हक एम्पलॉयर के पास होता है, वैसी स्थिति में अब वैल्यूएशन 7.5% से लाकर 15 % तक होगा |बदले फॉर्मूले में वैल्यूएशन की दर को कम किया गया |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now