इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !

₹64.73
इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !
इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !

चंडीगढ़, 13 अप्रैल, ( कमल वधावन ) : पिछले करीब एक महीना पहले से पुलिस को चकमा दे रहे वारिस पंजाब के मुखी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं उधर पंजाब पुलिस ने भी ऐसी संभावना को जताते हुए तलवंडी साबो एरिया को सील कर दिया है इतना ही नहीं कई गुरुद्वारों साहिब की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसी कड़ी में पुलिस अमृतपाल पर शिकंजा कसने के लिए उनके दो मददगार राजू और कुलदीप को होशियारपुर से हिरासत में ले लिया है जो दोनों रायपुर गांव से पकड़े गए हैं

इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !

पंजाब के गुरुद्वारों की सुरक्षा बढ़ाई !

मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल ने इसी गांव में एनआरआई की कोठी से दूसरा वीडियो जारी किया था। पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही उस पर दबाव बनता जा रहा है। वहीं, पुलिस ने सरेंडर की सूचना मिलते ही गुरुद्वारों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। डीजीपी गौरव यादव बाद दोपहर बठिंडा पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि तलवंडी साबो में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। राज्य में अमन कानून की स्थिति को कायम रखा जाएगा।

अमृतपाल का नाम लिए बिना डीजीपी ने कहा कि वांटेड व्यक्ति को हम गिरफ्तार करेंगे। इसके अलावा पुलिस किसी भी शरारती तत्व को अमन कानून भंग नहीं करने देगी। डीजीपी ने कहा कि उनके द्वारा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है। दमदमा साहिब के समीप भारी पुलिस फोर्स को तैनात किए जाने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !

14 अप्रैल को दमदमा साहिब में अमृतपाल के आत्मसर्मपण की चर्चा

गुरुवार को दिन भर चर्चा चलती रही कि आज दमदमा साहिब में अमृतपाल सिंह द्वारा पुलिस के सामने आत्मसर्मपण किया जा सकता है लेकिन दोपहर तक जब ऐसी कोई बात सामने नहीं आई तो नई चर्चा चली कि 14 अप्रैल को दमदमा साहिब में शिअद अमृतसर की कांफ्रेंस के दौरान अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। इसी के चलते पुलिस ने तलवंडी एरिया को चारों तरफ से पुलिस नाकाबंदी कर सील कर दिया है। इसके अलावा संदिग्ध जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि अगर अमृतपाल द्वारा 14 अप्रैल को सरेंडर किया जाएगा तो वह 13 अप्रैल की रात को किसी तरह तलवंडी साबो में पहुंचने का प्रयास करेगा।

सुरक्षा एजेंसियों को गुप्तचर विभाग से मिली इनपुट के बाद हरिमंदिर साहिब के आसपास व वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के मुखी अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि अमृतपाल वैसाखी वाले दिन पंजाब के तीन तख्तों, दमदमा साहिब, आनंदपुर साहिब या फिर अकाल तख्त साहिब में से किसी एक पर आत्मसमर्पण कर सकता है। जिस को लेकर सुरक्षा राज्य भर में बढा दी गई है।

जानकारी मिली कि अमृतपाल वैसाखी पर अपने परिवार के सदस्यों को मिलने आ सकता है या फिर परिवार के लोग उसे मिलने जा सकते है। इस को लेकर भी गांव जल्लूपुर खेड़ा में सुरक्षा को मजबूत किया गया है।

इस दिन सरेंडर कर सकते हैं अमृतपाल सिंह ? पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा !

राज्य में सुरक्षा व नाकाबंदी बढ़ाई

अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद संभावनाएं बढ़ गई है कि अमृतपाल सिंह को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। जिस के चलते अमृतपाल खुद गिरफ्तार होने की जगह आत्मसमर्पण कर सकता है। उधर बटाला के बाद अब अमृतसर के रेलवे स्टेशन व आसपास अमृतपाल की सूचना देने के लिए पोस्टर लगाए गए है। अमृतपाल ने अकाल तख्त के जत्थेदार को वीडियो के माध्यम से अपील की थी कि वैशाखी पर सरबत खालसा बुलाया जाए। जिस को जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने नजरअंदाज कर दिया।

गांव जल्लूपुर खेड़ा और हरिमंदिर साहिब के आसपास भी सुरक्षा के किए सख्त इंतजाम

दूसरी और अकाली दल अमृतसर की ओर से दमदमा साहिब में पंथक कांफ्रेस करने का एलान किया हुआ है। अकाली दल अमृतसर शुरू से ही अमृतपाल का समर्थक रहा है। पुलिस को यह भी आकंशा है कि अमृतपाल सिंह, अकाली दल अमृतसर की कांफ्रेंस में भी सरेंडर कर सकता है। जिस को लेकर राज्य भर में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की नकाबांदी मजबूत कर दी गई है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now