News Update: BSF जवानों ने एक बार फिर से गिराया पाकिस्तान से आए ड्रोन को
₹64.73
![News Update: BSF जवानों ने एक बार फिर से गिराया पाकिस्तान से आए ड्रोन को](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/migrated/1e5ec4f58d884d2d331e1dfba3e9b8c0.jpg)
![News Update: BSF जवानों ने एक बार फिर से गिराया पाकिस्तान से आए ड्रोन को](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/migrated/1e5ec4f58d884d2d331e1dfba3e9b8c0.jpg)
पाकिस्तान की तरफ से लगातार आ रहे ड्रोन BSF के जवान गिरा रहे है और ड्रग व् अवैध हथियारों की तरस्करी को नाकाम कर रहे है | एक फिर से पाकिस्तान की से ऐसे ही एक ड्रोन भेजा गया |
अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार रात गांव भैणी राजपुता में पाकिस्तान की ओर आए ड्रोन को मार गिराया। बुधवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा के मद्देनजर गश्त कर रहे थे।
इस दौरान जवानों ने रात करीब नौ बज कर दस मिनट पर ड्रोन की हल्की सी आवाज सुनी। जवानों ने तुरंत आवाज का पीछा करते हुए निशाना लगा फायरिंग शुरू कर दी और पूरे इलाके को घेर लिया।
इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक सर्च अभियान शुरू कर दिया और इस दौरान उन्हें गांव के बाहर स्थित एक खेतों में पड़ा क्षतिग्रस्त ड्रोन मिला।
बरामद ड्रोन मॉडल DJI Matrice 300RTK सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। ड्रोन के पास हेरोइन या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस का यह संयुक्त सर्च अभियान लगातार जारी है।
वही दूसरी तरफ तरनतारन गावं के पास चलाये गए सर्च अभियान में जवानों और पुलिसको हीरोइन की एक बहुत बड़ी खेप बरामद हुई है | सर्च अभियान के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को जब BSF ने रोकने की कोशिश की तो वह भाग गया लेकिन उसकी मोटर साईकिल गावं माड़ी कम्बोके के नाके पर मिली |
जिसके बाद पुलिस से पुरे इलाके की घेरा बंदी कर दी और सर्च अभियान शुरू किया |
इस दौरान जवानों को लगभग ढाई किलों हीरोइन पिली सेलो टेप में लिपटी मिली जो ड्रोन के द्वारा तरस्कारी की जारी रही थी |