भाजपा नेत्री, बिग बॉस फेम एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट नहीं रही !

₹64.73
भाजपा नेत्री, बिग बॉस फेम एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट नहीं रही !
भाजपा नेत्री, बिग बॉस फेम एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट नहीं रही !
सोनाली फोगाट की फ़ाइल फ़ोटो

गोवा (ब्यूरो): भाजपा नेत्री, बिग बॉस फेम एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट (Sonali Phogat) नहीं रही। गोवा में गई जान। करोड़ों फैन में शोक की लहर। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हर्ट अटैक से गई जान। मौत का कारण पोस्‍टमार्टम में ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा। हालांकि निधन की पुष्टि हिसार के भाजपा जिलाध्‍यक्ष कैप्‍टन भूपेंद्र सिंह ने की है।

बता दे कि सोनाली फोगाट ( Sonali phogat ) आदमपुर हलके से अपनी राजनीति कर रही थी, अब हाल ही में कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई ( Kuldeep Bishnoi) ने बीजेपी जॉइन की तो सोनाली फोगाट कही न कही काफी नाराज दिखाई दी थी, इतना ही नही गत दिवस कुलदीप बिश्नोई भी सोनाली को मिलने उनके घर गए थे।

फिलहाल सोनाली (Sonali Phogat) की मौत की खबर फैलते ही हरियाणा में शोक की लहर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई बड़े नेताओ ने ट्वीट करके शोक प्रगट किया है।   

भाजपा नेत्री, बिग बॉस फेम एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट नहीं रही !

ट्वीट और पोस्‍ट को लेकर चर्चा में रहती थी सोनाली

सोनाली फोगाट अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे लगभगर हर दूसरे दिन लाइव आती हैं तो दूसरा गानों पर भी प्रस्‍तुति देती रहती थीं। उनके लिखने का अंदाज भी तल्‍ख होता था और उनके समर्थक भी काफी हैं।

टिक टाक स्‍टार रह चुकी हैं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट सबसे पहले अभिनय से चर्चा में आई थीं। साथ ही वे राजनीति में भी सक्रिय होने लगी। इसके साथ वे टिक टाक पर वीडियो अपलोड करती थीं और उनकी वीडियो बहुत देखी जाती थीं। टिक टाक बैन होने के बाद वे इंस्‍टाग्राम व अन्‍य प्‍लेटफार्म पर सक्रिय हो गई थीं। सोनाली फोगाट अपने पेज पर लाइव आती थीं और समर्थकों से मुखातिब होती थीं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now