Bilawal Bhutto : बिलावल भुट्टो की नमस्‍ते बनी चर्चा का विषय, जयशंकर के हाथ न मिलाने पर भी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

₹64.73
Bilawal Bhutto : बिलावल भुट्टो की नमस्‍ते बनी चर्चा का विषय, जयशंकर के हाथ न मिलाने पर भी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
Bilawal Bhutto : बिलावल भुट्टो की नमस्‍ते बनी चर्चा का विषय, जयशंकर के हाथ न मिलाने पर भी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली/ गोवा, 5 मई ( ब्यूरो ) : बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की नमस्‍ते भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गई हैं । बता दे कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं।

एससीओ (SCO) मीटिंग की शुरुआत में एस जयशंकर ( S Jaishankar ) के सामने बिलावल के हाथ जोड़ने को लेकर पाकिस्तानी राजनेता भड़के हुए हैं। कई राजनेताओं ने बिलावल की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया है।

बता दे कि यह पिछले एक दशक से भी अधिक समय में किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है। भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत बंद है।

ऐसे में बिलावल के इस दौरे को दोनों देशों के संबंधों में मील का पत्थर माना जा रहा है। हालांकि, बिलावल की भारत यात्रा को लेकर पाकिस्तान में बवाल भी मचा हुआ है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने बिलावल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

एससीओ (SCO) मीटिंग की औपचारिक शुरुआत के पहले भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ( S Jaishankar ) ने सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने रूस, चीन समेत बाकी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से हाथ मिलाया, लेकिन पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को नमस्ते कर औपचारिक स्वागत किया।

बिलावल ने भी एस जयशंकर ( S Jaishankar ) के नमस्ते के जवाब में अपने हाथ जोड़ लिए। पाकिस्तान में इसी घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की नेता और इमरान खान सरकार में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने ट्वीट कर बिलावल भुट्टो के नमस्ते पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि असली कहानी इस तस्वीर में है जहां भारतीय समकक्ष और मेजबान (एस जयशंकर) ने बिलावल से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ नहीं बढ़ाया और नमस्ते किया लेकिन बिलावल ने भी ऐसा ही किया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now