गैस सिलेंडर ( LPG )के रेट को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत, अब इतने में मिलगा गैस सिलेंडर, जानिए अपने शहर का नया रेट !
₹64.73
नई दिल्ली 2 मई ( ब्यूरो ) : गैस सिलेंडर ( LPG Cylinder ) के रेट को लेकर ग्राहकों को लिए बड़ी राहत वाली खबर आ रही है। अगर आप एलपीजी गैस उपभोक्ता है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
दरअअसल इस समय गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 100 रुपये की कमी की है। जिसके बाद गैस उपभोक्ता खुशी से उछल रहे हैं। गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती से लोगों को काफी राहत मिली है।
बता दें कम की गई कीमतें कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकार के द्वारा लागू की गई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 1 मई से लागू की गई हैं। जिसके बाद अलग-अलग शहरों में गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कमी देखी गई है।
जैसे कि दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी, कोलकाता में 100 रुपये की कमी, चेन्नई में 96 रुपये की कमी और मुंबई में 92.50 रुपये कम में बेचा जा रहा है।
ये कम की गई कीमतें सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर की हैं जबकि घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हो सकता है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की जारी नई कीमतों के आधार पर अब गैस सिलेंडर 1885 रुपये में मिलेगा।
वहीं कोलकाता में 1995.50 से मिलेगा। इसके बाद उद्योग नगरी के नाम से पॉपुलर शहर मुंबई में 1844 रुपये में सिलेंडर मिलेगा वहीं चेन्नई में 2045 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें बीते साल जुलाई से घरेलू LPG सिलेंडर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। तब से अब तक LPG गैस सिलेंडर उसी रेट पर मिल रहा है।
इस हिसाब से राजधानी दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में लोगों मिल रहा है। कोलकाता में 1079 रुपये में, चेन्नई में 1068 रुपये और मुंबई में 1052 रुपये में मिल रहा है।
बता दें पेट्रोलियम गैस कंपनियां प्रत्येक माह की 1 तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी LPG सिलेंडर की कीमतों में काफी कटौती की गई थी।
उस दौरान कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये का कमी की गई थी। इसके बाद से दिल्ली में 19 किलों वाले गैस सिलेंडर की कीमत तकरीबन 2012.50 रुपये थी।
इस कमी के बाद 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1976.50 रुपये हो गई थी।