Big News: आज सुबह की सबसे बुरी खबर, सिक्किम में बादल फटने से सेना के 24 से अधिक जवान लापता

₹64.73
Big News: आज सुबह की सबसे बुरी खबर, सिक्किम में बादल फटने से सेना के 24 से अधिक जवान लापता

Big News: उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग में एक बादल फटने और तीस्ता नदी में आए उफान के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. 

नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना बन गई है. प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाढ़ में 10 लोगों की मौत हो गई है. दुर्भाग्यपूर्ण खबर के अनुसार 82 लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

इनमें सेना का बेस कैंप बाढ़ में बह गया, जिससे क़रीब दो दर्जन जवान लापता बताए जा रहे हैं, जवानों की तलाशी का अभियान जारी है. वहीं इस अचानक आई भयानक बाढ़ में 14 पुल भी ढह गए हैं.


बताया जा रहा हैं कि 41 वाहन कीचड़ में डूबे हुए हैं.एक अधिकारी के अनुसार बाढ़ में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 3000 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है.

एनडीआरएफ ने सिक्किम के सिंगतम से 7 लोगों को बचाया. एनडीआरएफ की एक टीम गंगटोक में और दो टीमें पश्चिम बंगाल के सिक्किम से सटे इलाकों में तैनात हैं.


रक्षा अधिकारियों ने बताया कि घाटी में कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं तथा नुकसान के संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिली है. वहीं क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now