Mumbai-Pune Expressway Accident : मुंबई-पूणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक साथ 11 गाड़ियों की हुई टक्कर !

₹64.73
Mumbai-Pune Expressway Accident : मुंबई-पूणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक साथ 11 गाड़ियों की हुई टक्कर !
Mumbai-Pune Expressway Accident : मुंबई-पूणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक साथ 11 गाड़ियों की हुई टक्कर !

मुंबई, 27 अप्रैल ( अमरनाथ ) : महाराष्ट्र के मुंबई-पूणे एक्सप्रेस वे ( Mumbai-Pune Expressway ) पर एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसे में कई कारों के परखच्चे उड़ गए। एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक ग्यारह गाड़ियां आपस में टकरा गईं । इस भयंकर हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर फौरन एम्बुलेंस भेजी गई। कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ जख्मी लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक मारा और उसके बाद पीछे चल रही 11 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं हादसे के बाद पुणे से मुंबई की ओर आने वाला ट्रैफिक भी ब्लॉक हुआ है। जिन लोगों को छिटपुट चोटें आई हैं, उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पहुंची हुई है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ( Mumbai-Pune Expressway ) पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। एक साथ इतनी गाड़ियों की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। वहीं मौके पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर गाड़ियों में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला। इस टक्कर में चार से पांच कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गाड़ियों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर कितनी भयावह और भीषण थी। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now