Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी में भीषण आग, 4 जवानों के शहीद होने की खबर !
₹64.73


जम्मू-कश्मीर, 20 अप्रैल, ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भट्टा दूरियां इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 4 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं । स्थानीय प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है ।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भट्टा दूरियां इलाके में सेना के वाहन में आग लग गई है । आग की चपेट में आने से 4 जवानों की मौत की खबर है । वहीं कुछ जवानों के घायल होने की खबर भी है । मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में दूर तक आग देखी गई ।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । वहीं पुलिस ने मामला की जानकारी ले रही है और सेना ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।