बोगस ग्राहक बनकर ASI ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इतने रूपये लेकर होता था गंदा काम

₹64.73
बोगस ग्राहक बनकर ASI ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इतने रूपये लेकर होता था गंदा काम
बोगस ग्राहक बनकर ASI ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इतने रूपये लेकर होता था गंदा काम
  • हरियाणा के इस होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • बोगस ग्राहक बनकर ASI ने दिए इतने रूपए

हिसार, 14 अप्रैल : हरियाणा की हिसार पुलिस ने बरवाला में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार रॉयल किंग नामक होटल पर ये गंदा काम को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा था। जिसके बाद देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ ।

बोगस ग्राहक बनकर ASI ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इतने रूपये लेकर होता था गंदा काम

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि होटल मालिक मुकेश राजस्थान, हिमाचल व पंजाब से लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। इस होटल का मालिक दूसरे राज्यों से लड़कियां लाकर अनैतिक कार्य करवाता था। इस पर एक टीम तैयार की गई, फिर ASI दयाराम को बोगस ग्राहक बनाकर और 500 रुपए देकर उस पर हस्ताक्षर करके भेजा गया। बोगस ग्राहक (पुलिस कर्मचारी) ने काउंटर पर बैठे मैनेजर मुकेश से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए उसे कहां गया।

डीएसपी ने बताया कि वही अपनी टीम के साथ होटल रोयल किंग के नजदीक पहुंचकर बोगस ग्राहक के इशारे का इंतजार करने लगे । वहीं होटल मैनेजर बोगस ग्राहक को एक कमरा में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया। थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने ASI दयाराम ने इशारा किया कि मैनेजर ने 500 रुपए लेकर गल्ले में रख लिए हैं। तभी डीएसपी ने होटल रोयल किंग के अंदर पहुंचकर कांउटर पर बैठे मैनेजर का नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम मुकेश बताया।

मुकेश ने पूछताछ में बताया कि यह होटल उसकी माता के नाम है और ‌वह ही इस होटल को काफी दिन से चला रहा है।
उसने माना कि वह जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। इसके बाद पुलिस ने मुकेश की गल्ले की तलाशी तो उसमें से 500 रुपए का एक नोट हस्ताक्षर शुदा बरामद किया।

पूछताछ में पता चला कि मुकेश राजस्थान, पंजाब व हिमाचल से अपने होटल में लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता था। वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now