Apple Laptop: एपल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप , जाने इसकी खासियत-

₹64.73
Apple Laptop: एपल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप , जाने इसकी खासियत-
Apple Laptop: एपल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप , जाने इसकी खासियत-

Apple laptop: एप्पल ने WWDC इवेंट में अपना 15 इंच का सबसे पतला लैपटॉप लांच कर दिया है|

कंपनी के मुताबिक 11.5mm की मोटाई के साथ यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है |जिसमे 15.3 इंच की रेटिना स्क्रीन दी गई है साथ ही नए Macbook Air में एपल की नई M2 चिप दी गई है और यह इंटेल बेस्ड मैकबुक एयर के मुकाबले 12 गुना फास्ट रहेगा |

लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p कैमरा, स्पेशल ऑडियो के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं और अब आपको एक पावरफुल बैटरी इस नये Macbook Air में मिलेगी जिसे एक बार फुल चार्ज होने के बाद 18 घंटे तक आप काम कर सकते है |

इसमें दो वरिएन्ट जारी किये गये है – 256 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ और चार कलर में आप अपना पसंदीदा लैपटॉप ले सकते है – मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे व् सिल्वर

मैकबुक एयर में मैगसेफ चार्जिंग, एसेसरीज कनेक्ट करने के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट और 6K तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा |

कंपनी ने Apple Silicon के साथ अपने पहले Mac Pro का खुलासा भी कर दिया है| एपल के सभी मैकबुक प्रो मॉडल नए M2 Ultra चिपसेट के साथ आएंगे|

कीमत की बात की जाये तो अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1299 डॉलर रहेगी और भारतीय बाजार में एप्पल के पहले सबसे पतले लैपटॉप की कीमत ₹1.34 व् ₹1.54 लाख रहेगी |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now