अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !

₹64.73
अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !
अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !
  • अयोध्या में अनामिका मौर्या का जोरदार स्वागत
  • अनामिका मौर्या की मेहनत लाई रंग
  • अपनी मेहनत कर बनी एसडीएम!

अयोध्या, 14 अप्रैल ( मयंक श्रीवास्तव ) : कहते हैं अगर लगन से संघर्ष करो, तो मंजिल एक ना एक दिन अपने आप ही मिल जाती है जी हां एक ऐसा ही अयोध्या की रहने वाली लड़की अनामिका मौर्या ( Anamika Maurya ) एसडीएम ( SDM ) पद पर नवनिर्वाचित हुई है। दरअसल पीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद अनामिका मौर्या एसडीएम ( SDM ) बन गयी।

अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !

अयोध्या आगमन पर उनका वजीरगंज जप्ती के पुराने रामलीला मैदान के पास स्थित फूफा श्याम नारायण मौर्य के आवास पर राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन अयोध्या के द्वारा स्वागत सम्मान आयोजित किया गया। लगभग 51 किलो की माला पहना पहनाकर मौर्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान अनामिका ने हाईस्कूल व इंटर अयोध्या के कनौसा कान्वेंट से पास किया है।

अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !

अनामिक बस्ती जनपद की रहने वाली है। अनामिका मौर्या ( Anamika Maurya ) ने बताया कि दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई। कनौसा से हाई स्कूल व इंटर करने के बाद रामस्वरुप से बीटेक किया। पिछली बार इंटरव्यू में असफल हुई। परन्तु इसके बाद सभी ने सहयोग प्रदान किया। अगर लक्ष्य निर्धारित करके प्रयास किया जाय और कभी हार न मानी जाय तो सफलता हाथ लगती है। तो वही अनामिका के फूफा श्याम नारायन मौर्या ने बताया कि अनामिका ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की।

अनामिका मौर्या ने मनवाया लोहा, मेहनत कर बनी एसडीएम !

आज जब इस मंजिल पर पहुंच गयी है तो हम सभी को बहुत प्रसन्नता हो रही है।इस अवसर पर सपा नेता बलराम मौर्या, कांग्रेस नेता रामनरेश मौर्या, बसपा नेता रवि मौर्या, दीपाली मौर्या, देवकीनंदन मौर्या, महेश मौर्य, अंजुलता मौर्य,अभिषेक मौर्य, पीयूष मौर्य, ऋषिकेश मौर्य की उपस्थिति रही।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now