अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका ! लंदन जाने वाली थी किरणदीप

₹64.73
अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका ! लंदन जाने वाली थी किरणदीप
अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका ! लंदन जाने वाली थी किरणदीप

अमृतसर, 20 अप्रैल, ( ब्यूरो ) : पंजाब से फरार चल रहे एवं वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका लिया। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एयर इंडिया की जिस AI117 फ्लाइट से जाने वाली हैं, वह 2.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी।

सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। हालांकि उसे किसी तरह से अंडरटेकिंग लेकर जाने दिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

उनका पति खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उस पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। किरणदीप NRI है। उस पर भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप लगे हैं। किरणदीप ने इन आरोपों को नकार दिया है। भारत आने के सवाल पर उन्होंने कहा था- मैं भारत में कानूनी तौर पर रह रही हूं। मैं यहां 180 दिन रह सकती हूं।

10 फरवरी को हुई थी शादी !
अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से शादी की थी। यह समारोह पूरी तरह गुप्त रखा गया। किरणदीप कौर ब्रिटेन की सिटिजन है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की है। कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था।

अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा था कि अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाऊंगी। अमृतपाल सिर्फ धर्मप्रचार कर रहे थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर है। अमृतपाल ने हमेशा युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है।

अमृतपाल को पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी
अमृतपाल को पंजाब पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी है। पुलिस उसे 18 मार्च को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन वह जालंधर के शाहकोट से भाग निकला। उसके बाद करीब एक महीना बीत चुका है लेकिन अमृतपाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताते हुए नेशनल सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now