Aadhar Card: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की बढ़ गई तारीख, इस डेट तक अब कर ले ये सारा काम

₹64.73
aadhar card,aadhar card update,aadhar card download,update address in aadhar card,aadhar card mobile number update,aadhar update,how to update aadhar card online,how to change address in aadhar card online,aadhar,how to download aadhar card,aadhar card mobile number change,aadhar card new update,aadhar news,aadhar card address change online,how to download aadhar card in mobile,aadhaar card,aadhar card update last date,aadhaar update

Aadhar Card: आधार को फ्री में अपडेट करने के लिए (UIDAI) ने अंतिम तारीख तीन महीने के लिए बढ़ा दी है.

अब तीन महीने और तक आधार को अपडेट कराने पर कोई फीस नहीं देनी होगी.

अभी तक लास्ट डेट 14 सितंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2023 कर दिया गया है.

UIDAI की ओर से 6 सितंबर को मेमोरैंडम जारी किया गया था.

अच्छे रिस्पॉन्स के कारण डेट तीन महीने और तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

अब 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक आधार को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है.

अगर 10 साल पुराना आधार कार्ड है तो आपको अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए.

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आप myaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं.


14 दिसंबर तक आधार को अपडेट कराने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.

अगर आप आधार सेंटर से इसे अपडेट कराते हैं तो 25 रुपये का चार्ज देना होगा.

पोर्टल पर आधार को अपडेट कराने के लिए पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज अपलोड करना होगा.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now