7th pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों को इस महीने तक मिलगा महंगाई भत्ता, साथ ही जानिए रेंट अलाउंस में होगी कितनी बढ़ोतरी

₹64.73
7th pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों को इस महीने तक मिलगा महंगाई भत्ता, साथ ही जानिए रेंट अलाउंस में होगी कितनी बढ़ोतरी

7th pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल की पहली छमाही यानी जनवरी- जून की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (DA) का इंतजार है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सरकार ने एक जनवरी 2024 से अपने कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ा दिया है। वैसे तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने DA बढ़ोतरी का ऐलान दिसंबर महीने में ही कर दिया था लेकिन अब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कितना हो गया भत्ता
दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था-मैं घोषणा करती हूं कि राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा था कि डीए बढ़ोतरी के लिए उनकी सरकार को 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता पहले 6 फीसदी मिलता था, जो नई बढ़ोतरी के बाद 10 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के मुकाबले पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों का अंतर 36 फीसदी का बना हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे लिए डीए अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक है। कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए हम यह बढ़ोतरी कर रहे हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च तक गुड न्यूज
अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को भत्ते पर मार्च महीने तक गुड न्यूज मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल की पहली छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। अगर 4 फीसदी भी भत्ता बढ़ता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। जैसे ही केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 50 फीसदी या उससे ज्यादा होगा तो हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA रिवाइज हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक जब भत्ता 50 फीसदी या इससे ज्यादा हो तब HRA को रिवाइज किया जाएगा। 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now