Firing in Express train: RPF कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की मौत

₹64.73
Firing in Express train: RPF कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की मौत

Firing in Express train: महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की बड़ी घटना हुई है. 

फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. 

मरने वाले में चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल है. 

हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है.

घटना आज (31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे की है. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई. 

गोली चलाने वाला पुलिस सिपाही को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था. 


पश्चिमी रेलवे ने अपने बयान में कहा कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. 

उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी. इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. 

आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now