Mallikarjun Kharge : कांग्रेस का बड़ा दावा : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की करवाई जा सकती हैं हत्या ! एक बड़ी पार्टी के नेता की ऑडियो क्लिप से हुआ बवाल !
₹64.73
दिल्ली/ बेंगलुरु, 6 मई ( ब्यूरों ) : कांग्रेस ने एक बड़ा दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की मौत की संशय जताई है। काग्रेंस (Congress) का कहना हैं कि साजिस के पिछे एक बड़ी पार्टी का हाथ हो सकता हैं ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों के बाद अब नेताओं के व्यक्तिगत हमले भी शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने दावा किया है कि बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) सुनाई। उन्होंने दावा किया कि इसमें सुनाई गई आवाज कर्नाटक की चित्तपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ की है।
क्लिप में खड़गे और उनके परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही है। सुरजेवाला का आरोप है कि मणिकांत राठौड़ PM मोदी और CM बोम्मई का चहेता भी है।
राठौड़ ने पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे और चित्तपुर से पार्टी प्रत्याशी प्रियांक खड़गे को जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले साल 13 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
सुरजेवाला बोले- मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस पर मौन बने रहेंगे, और कर्नाटक की पुलिस व चुनाव आयोग भी, लेकिन कर्नाटक के लोग मौन नहीं रह सकते और वह मुंहतोड़ जवाब देंगे।
CM बोम्मई बोले, मामले की जांच करवाएंगे
वहीं सुरजेवाला के बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली ने मामले की गंभीरता से जांच करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत किया गया है या ऐसा करने का किसी का इरादा है तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा।