Karnataka Election Results: क्या कर्नाटक में कांग्रेस मार पायेगी बाजी या फिर बीजेपी ले जाएगी सत्ता की कुर्सी, देंखे क्या आ रहे है रुझान-

₹64.73
Karnataka Election Results: क्या कर्नाटक में कांग्रेस मार पायेगी बाजी या फिर बीजेपी ले जाएगी सत्ता की कुर्सी, देंखे क्या आ रहे है रुझान-
Karnataka Election Results: क्या कर्नाटक में कांग्रेस मार पायेगी बाजी या फिर बीजेपी ले जाएगी सत्ता की कुर्सी, देंखे क्या आ रहे है रुझान-

Karnataka Election Results: 10 मई को कर्नाटक में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न हुआ था और आज चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा | दो प्रमुख पार्टियाँ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत इस चिनव को जीतने में झोंक दी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के रोड शो आयोजित किये गये |

प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी मंदिरों में पूजा पाठ करते नजर आये | आरक्षण का मुद्दा गरमाया और राजनीति के सभी हाथ कंडे अपनाये गये |

लेकिन जनता किसे अपने सिर पर बैठायेगी ये अभी तय होना बाकी है | राजनीतिक विशेषज्ञों की मानी जाए और शुरूआती दौर के रुझान देखें जाए तो कांग्रेस अभी बढ़त बनाये हुए है |

इसी बीच खबर भी आ रही है कि कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक 12 बजे बुलाई है | किसकी जीत होगी अभी कहना जल्दबाजी होगी | ये भी हो सकता है कि कोई भी पार्टी अपना बहुमत न बना पाए |

किसी भी पार्टी को जीत दर्ज के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी |

अभी भाजपा 77 सीटों पर , कांग्रेस 116 सीटों पर और जेडीएस 26 सीटों पर और अन्य 5 सीटों पर बढत बनाये हुए है |

अगर दोनों प्रमुख पार्टियों बहुमत नहीं बना पाती है तो कर्नाटक की राज्य पार्टी जेडीएस पर निर्भर करता है कि वो कौनसे दल के साथ जा कर सत्ता में साँझा करता है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now