HSSC Group D Result: HSSC ग्रुप डी CET का अभी नहीं आएगा रिजल्ट, जानिए भोपाल सिंह खदरी ने क्या दिया ताजा अपडेट

₹64.73
hssc group d result 2023,hssc group d result,haryana group d result 2023,haryana group d result,hssc group d result kab aayega,hssc group d result update,haryana group d result date,group d result,hssc group d cut off 2023,haryana hssc group d 2023,hssc group d 2023 answer key,haryana cet result,cet group d result,haryana group d cut off 2023,hssc group d,sunil boora sir group d,hssc d group cut off 2023,hssc result,hssc group d result 2023 date

HSSC Group D Result: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी के लिए जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लिया था, उसका रिजल्ट घोषित होने में अभी समय लगेगा। हालांकि टेस्ट आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है और आयोग से सामाजिक- आर्थिक मानंदड के अंकों का ब्योरा मांगा है ताकि उम्मीदवारों का सीईटी स्कोर तैयार किया जा सके। 

मगर आयोग ये अंक भेजने से पहले एक साफ्टवेयर तैयार करवा रहा है जिसके जरिए उम्मीदवारों से विकल्प मांगा जाएगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से जब पूछा गया कि ग्रुप डी सीईटी का रिजल्ट कब तक घोषित होने की संभावना है? 

अध्यक्ष ने जवाब दिया कि एनटीए ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है और उन्होंने आयोग से सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक मांग लिए हैं मगर रिजल्ट घोषित करने से पहले साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के जरिए उम्मीदवारों से यह विकल्प मांगा जाएगा कि क्या वे ग्रुप डी की नौकरी चाहते हैं? 

अगर कोई उम्मीदवार न कहता है तो मेरिट में होने के बावजूद उस उम्मीदवार का ग्रुप डी में चयन नहीं होगा। अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगर उम्मीदवार हां कहता है तो उसके सामने पदनाम और विभागों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी। इनमें से उम्मीदवार विकल्प भरेगा कि वह कौनसे पद और विभाग में जाना चाहता है। 

उन्होंने बताया कि यह विकल्प मांगने के लिए साफ्टवेयर तैयार हो रहा है। इसे तैयार करने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही यह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, उसी समय सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक एनटीए को भेज दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रखे हैं। इनमें से ग्रुप 56, 57 का पेपर हो चुका है मगर रिजल्ट घोषित होने पर हाईकोर्ट की रोक है। इसलिए रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है और ग्रुप नंबर 56 में 41 प्रश्न रिपीट होने के कारण। इसे रद्द करने का मामला भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में है। 

सिंगल बेंच ने ग्रुप सी सीईटी स्कोर को रद्द कर रखा है, इस फैसले के विरुद्ध अपील भी हाईकोर्ट में लंबित है, जिस पर 19 दिसंबर, 2023 को सुनवाई तय है। इसके अलावा आयोग ने उन ग्रुपों के पेपर कराने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी है, जिनमें कुल पदों का चार गुना से कम उम्मीदवार हैं। स्किल टेस्ट कराने की भी अनुमति मांग रखी है। इन पर भी सुनवाई 19 दिसंबर, 2023 को होगी। 

इसलिए ग्रुप सी की भर्तियों पर 19 दिसंबर, 2023 को होने वाली सुनवाई पर आयोग और उम्मीदवारों की नजरें टिकी हुई हैं। आयोग को ग्रुप सी के चार गुना से कम संख्या वाले ग्रुपों के पेपर की अनुमति मिलने का इंतजार रहेगा। इसलिए ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित करने से पहले ग्रुप सी के बारे में अदालत के फैसले का इंतजार रहेगा। 

अगर अनुमति मिल जाती है तो ग्रुप सी के पेपर लेने और भर्ती करने की प्राथमिकता रहेगी। अन्यथा ग्रुप डी की भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं टीजीटी के 7471 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में लंबित दो मामलों के कारण रुकी हुई है। एक केस एचेटट की अवधि बढ़ाने से संबंधित है जबकि दूसरा हरियाणा के सरकारी स्कूलों से अलग स्कूलों के अनुभव प्रमाण पत्र से संबंधित है। 

पिछली सुनवाई पर इन मामलों का नंबर सुनवाई के लिए नहीं आया था। इन दोनों मामलों की सुनवाई 20 दिसंबर, 2023 को तय है। इस कारण टीजीटी उम्मीदवार मायूस हैं। उनकी मांग है कि हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय इन मामलों पर सुनवाई करवाना सुनिश्चित करे। आयोग ने रिजल्ट तैयार कर रखा है। 


केस का निपटान होते या अदालत से अनुमति मिलते ही टीजीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। काम शुरू होगा। अध्यक्ष ने बताया कि विकल्प मांगने के लिए भी 10 दिन का समय दिया जा सकता है। जब विकल्प का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद कैटेगरी अनुसार ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now