HSSC Group C Bharti: हरियाणा में CET ग्रुप सी पदों को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुद एक्टिव हुए सीएम मनोहर लाल

₹64.73
haryana cet group c posts,haryana group d form,haryana cet group c mains exam date,haryana cet group c mains,hssc cet group d exam date,hssc cet group d notice,hssc cet group c,hssc cet group d,hssc cet group d exam today,hssc group d adda247,hssc cet group d exam date 2023,haryana cet group d,haryana cet group c posts eligibility,haryana cet group d preparation,haryana group d exam date,hssc group d preparation,hssc cet group 

HSSC Group C Bharti: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों से ग्रुप में शामिल कैटेगरी के मुताबिक प्रेफरेंस भरवाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप सी भर्तियां पूरी करने के लिए बैठक की। क्योंकि परिवार पहचान पत्र के साथ CET स्कोर जुड़ा हुआ है। (HSSC Group C Bharti) इसलिए पीपीपी (PPP )से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोग के सुझावों पर प्रधान सचिव सी उमाशंकर से अमल करने के लिए कहा है।


वही जब मामला उठा था कि CET पास उम्मीदवारों में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों का दावा करने वाले उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन करा ली जाए, तो इस पर (HSSC Group C Bharti) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि आयोग चाहे तो कर सकता है लेकिन पारिवारिक आय 180000 रुपए का प्रमाण परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़ा है। इसका सीधा कंट्रोल आयोग के पास नहीं है।

इसलिए आयोग प्लान दो पर कम कर रहा है, (HSSC Group C Bharti) प्लान दो में जिन उम्मीदवारों या परिवारों की आयु 180000 रुपए है और परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होने के बदले अंक लेने का दावा कर रखा है उनकी पारिवारिक आय की वेरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र के जरिए होगी।


सामाजिक आर्थिक मानदंड के दूसरे अंकों के लिए अलग वेरिफिकेशन होगी। इसी बीच (HSSC Group C Bharti) आयोग उम्मीदवारों से इसी स्टेज पर प्रेफरेंस भरवाएगा। पहले आयोग का विचार था की चयन के समय यह प्रेफरेंस भरवाई जाएगी।

वही आपको बता दें कि ग्रुप 56 के पेपर में 41 सवाल रिपीट हुए थे यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है। बहस के दौरान आयोग की तरफ से विकल्प दिए जाएंगे। (HSSC Group C Bharti) अंतिम फैसला हाई कोर्ट का होगा जो फैसला होगा उसे आयोग स्वीकार कर लेगा। सिंगल बेंच के फैसले पर दायर अपीलों की हाई कोर्ट में कैसे मजबूती से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील को इंगेज किया जा सकता है ।


इसके अलावा प्लान भी भी तैयार रहेगा जिनकी आय 180000 रुपए ज्यादा मिलेगी उन्हें आयोग नोटिस जारी करेगा। (HSSC Group C Bharti) आयोग ने तय कर लिया है कि अब CET का स्कोर गलतियां रहित होगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now