HPSC Veterinary Surgeon Bharti: HPSC ने वेटनरी सर्जन भर्ती की रद्द, बना ये कारण
₹64.73
HPSC Veterinary Surgeon Bharti: हरियाणा में विवादों में रही वेटनरी सर्जन परीक्षा पेपर लीक के सबूत के बाद एचपीएससी ने रद्द कर दी है। इसकी लिखित परीक्षा 15 जनवरी को हुई थी जिसकी 23 जनवरी को आंसर की जारी की गई थी
जिसमें लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे जो महाराष्ट्र में वर्ष 2017 में आयोजित परीक्षा से कापी पेस्ट किए गए थे। हरियाणा में विवादों में रही वेटनरी सर्जन की भर्ती परीक्षा को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने रद्द कर दिया दिया है ।
पिछले साल 11 दिसंबर को विज्ञापित इस भर्ती की लिखित परीक्षा इस साल 15 जनवरी को हुई थी, जिसमें पेपर लीक होने से लेकर महाराष्ट्र की परीक्षा के सवाल कॉपी करने और बड़ी संख्या में सवालों के जवाब गलत होने के आरोप लगे। हाई कोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर पहले ही रोक लगाई हुई थी हरियाणा लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को भर्ती रद्द करने के साथ ही परीक्षा पैटर्न भी रद कर दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी वेटनरी सर्जन की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। कई अभ्यर्थियों ने बाकायदा भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे जो महाराष्ट्र में वर्ष 2017 में आयोजित परीक्षा से कापी पेस्ट किए गए थे।
इसी तरह 23 जनवरी को जो उत्तर कुंजी जारी की गई, उसमें से 26 प्रश्नों के जवाब गलत थे। परीक्षा से पहले ही यह पेपर लीक हो चुका था जिसके सबूत के रूप में कुछ आडियो क्लिप व वाट्सएप चैट हाई कोर्ट में प्रस्तुत किए गए। विधानसभा में भी यह मामला उठा, जिसके बाद विपक्षी राजनीतिक दल भर्ती को लेकर सवाल खड़े करते आ रहे थे। अब इस भर्ती परीक्षा को एचपीएससी ने रद्द कर दिया है