Haryana Music Teacher: हरियाणा में म्यूजिक टीचर्स की नियुक्ति का ऑर्डर जारी, 46 हजार से डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी
₹64.73
Updated: Feb 17, 2024, 12:44 IST
Haryana Music Teacher: हरियाणा में HPSC की ओर से म्यूजिक टीचर के नियुक्ति के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि 22 सफल अभ्यर्थियों के लिए यह ऑर्डर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद रिलीज किए गए हैं। गवर्नर ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर म्यूजिक (HES - II) के रूप में यह नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति के लिए 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए सैलरी निर्धारित की गई है।
यहां देखिए ऑर्डर...