Human finger salad: रेस्टोरेंट में खाना खाने गई महिला को सलाद में मिली इंसान की उंगली, चबाने के बाद पता चला

₹64.73
vssv

Human finger salad: सोचिए आप किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए हो और वहां खाने में आपको किसी इंसान की उंगली मिल जाए. जी हां आप कहेंगे ये कैसी बात हुई. लेकिन एक ऐसा ही मामले जानने को मिला है जहां एक महिला किसी रेस्टोरेंट में गई. महिला ने उसने खाने के लिए सलाद ऑर्डर किया था. जिसमें इंसान की उंगली थी उसे चबाने के बाद इस बात का पता चला. महिला ने फिलहाल रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा किया है. मामला अमेरिका के कनेक्टिकट का है.

 

महिला का कहना है कि वो एक दिन रेस्टोरेंट में खाने के लिए गई थी. जहां उसको सलाद खाते वक्त ऐसा महसूस हुआ जैसे वो किसी इंसान की उंगली चबा रही हो. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुकदमे में बताया गया है कि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने गलती से अपनी उंगली काट ली थी. वो एक दिन पहले सलाद के लिए सब्जियां तैयार कर रहा था.

 

इस घटना के बाद मैनेजर अपना इलाज के लिए अस्पताल भी गया. लेकिन उस बीच उसकी कटी हुई उंगली वहीं सब्जियों में ही रह गई. महिला का कहना है कि सलाद खाने के बाद माइग्रेन, भूलने की दिक्कत, मतली, चक्कर आना और गर्दन और कंधे में दर्द जैसी स्वास्थ्य से कई तरह की बीमारियां हो गईं.

 

कोजी ने इसके लिए रेस्टोरेंट से मुआवजा देने को कहा. वेस्टचेस्टर काउंटी हेल्ड डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट पर 900 डॉलर का जुर्माना पहले ही लगा दिया है. लेकिन वहीं फिलहाल इस मामले में रेस्टोरेंट की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now