WFI Update: पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, जानिए ताजा अपडेट

₹64.73
बृजभूषण पर फिर भड़कीं साक्षी मलिक:बोली- WFI सस्पेंशन के बाद भी मिनिस्ट्री में दिया दखल; संजय सिंह नहीं मान रहे सरकार के आदेश
 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान साक्षी मलिक फिर से भड़की हैं। झज्जर के बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता राजेश जून के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के सस्पेंशन के बाद भी बृजभूषण का आदमी सरकार को उंगली कर रहा है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह खेल मंत्रालय को काम करने नहीं दे रहे।

दरअसल, साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती संघ और एडहोक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल प्रतियोगिता को लेकर बोल रही थीं। साक्षी ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी है और वह कुश्ती के लिए ही अब काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण से जुड़ा कोई आदमी फेडरेशन में नहीं होना चाहिए।

राजनीति में आने पर बोलीं- 2016 में नाम होते ही आ जाती
हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच के राजनीति के आरोपों पर भी साक्षी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। साक्षी ने कहा कि अभी वो राजनीति में आने या फिर आगे क्या करेंगी, इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो कुश्ती के लिए ही काम कर रही हैं।

WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के साथ भारतीय कुश्ती संघ के सस्पेंड अध्यक्ष संजय सिंह।

WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के साथ भारतीय कुश्ती संघ के सस्पेंड अध्यक्ष संजय सिंह।

साथ ही कहा कि अगर मुझे राजनीति में आने के लिए ये सब करना होता, तो बहुत पहले कर चुकी होती। क्योंकि मेरा नाम 2016 में हो गया था। लेकिन, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और मुझे गलत के खिलाफ आवाज उठाने में 10 साल से ज्यादा समय लग गया। हमने बहुत हिम्मत कर यह कदम उठाया है।

खेल मंत्रालय के आदेशों को भी नहीं मान रहे
साक्षी ने कहा कि बृजभूषण और उसका आदमी संजय सिंह पावरफुल हैं, इसका हमें पता है। लेकिन वे इतने पावरफुल हैं, जोकि खेल मंत्रालय के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं, इसका हमें नहीं पता था। खेल मंत्रालय के दूसरी ओर संजय सिंह ने फेडरेशन सस्पेंड के बावजूद नेशनल चैंपियनशिप रख दी है।

जिससे खिलाड़ियों के मन में बहुत सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि खिलाड़ी कौन सी चैंपियनशिप में भाग लें। जबकि, खेल मंत्रालय यह तक भी कह चुका है कि संजय सिंह द्वारा आयोजित चैंपियनशिप को मान्यता नहीं मिलेगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now