WFI Elections: बृजभूषण सिंह के करीबी बने कुश्ती संघ के अध्यक्ष, जानिए किसे दी शिकस्त

₹64.73
aca

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं.

उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को शिकस्त दी है.

इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने भी दावा किया था कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ही बनेंगे.

बता दें कि संजय सिंह 'बबलू' को कुश्ती से बेहद लगाव है और इस समय वो वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं.

इसके अलावा कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

इस दौरान वह कई बार संघ की कार्य समिति में भी शामिल रहे. इसके अलावा वह भारतीय कुश्ती संघ का नेतृत्व करने के लिए विदेश में भी दौरा कर चुके हैं.

ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह बबलू का अहम किरदार रहा है.  

संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले हैं.

इस समय वो वाराणसी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं.

वो 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं. संजय सिंह बबलू का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now