Weather Report: हरियाणा में 3 दिन बाद फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का फिर आया पूर्वानुमान

₹64.73
हरियाणा में 3 दिन बाद फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का फिर आया पूर्वानुमान

Weather Report: हरियाणा में 3 दिन बाद फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का फिर आया पूर्वानुमान

मौसम अपडेट:- बारिश, बर्फबारी देकर आगे निकल रहा WD, अब उत्तर भारत मे गिरेगा न्यूनतम तापमान:-

हाल में आय पश्चिमी विक्षोभ ने मैदानी भागों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दी।
कुछ जगह भारी बारिश भी हुई, साथ मे कुछ जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली।

जैसलमेर में परसो हुई 84Mm बारिश ने अकटुबर महीने की बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

अब बारिश-बर्फबारी के बाद WD आगे निकल गया है।
उत्तर भारत मे मौसम अब साफ औऱ काफी ठंडा हो चुका है।
बारिश के कारण अब आने वाले दिनों में दिन-रात दोनों तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी।

आज का मौसम:-

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में ऊपरी भागो में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, पूर्वांचल में मोसम लगभग साफ औऱ दिन में आंषिक बादलो वाला रहेगा।
बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आज सिर्फ दक्षिण श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, भरतपुर, धौलपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बाड़मेर औऱ जालौर जिले में दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।

आगे का मॉसम पूर्वानुमान:-

कल से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 22 अकटुबर तक मॉसम साफ औऱ ठंडा रहेगा।
इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है। 

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान व मध्यप्रदेश में मॉसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।
दिन में मॉसम लगभग साफ बना रहेगा, दिन में कही-2 हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
सुबह के समय कुछ जगह हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

एक हफ्ते का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान:-
पंजाब: 10℃ से 17℃
हरियाणा: 11℃ से 18℃
दिल्ली: 11℃ से 20℃
पश्चिमी राजस्थान: 12℃ से 19℃
पूर्वी राजस्थान: 12℃ से 21℃
पश्चिमी यूपी: 13℃ से 22℃ 
पूर्वांचल: 14℃ से 23℃

उत्तर भारत मे अगला WD 22/23 अकटुबर को आएगा।
जिस से पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान के सीमित इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है।
बाकी शेष उत्तर भारत मे इस सिस्टम से बारिश नही होगी। 

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now