Viral News: 2 एकड़ की खेती से किसान हो रहा है मालामाल, जानिए महीने में लाखों कमाने का तरीका
₹64.73
Viral News: किसान को हरी सब्जियों की खेती करने का सबसे का सबसे बड़ा फायदा ये है कि परिवार को शुद्ध सब्जी भी मिलती हैं और किसान की आमदनी भी होती हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे किसान की जो 2 एकड़ में मूली की फसल से बंपर कमाई कर रहा हैं।
हम बात रहे हैं बिहार के बक्सर जिले के किसान अशर्फी अंसारी की। अंसारी ने 2 एकड़ भूमि में मूली की खेती लगाई हुई हैं और रोजाना खेत से 2 क्विंटल मूली निकल रहे हैं । जिसे स्थानीय सब्जी मंडी में बेच कर आते हैं। किसान अंसारी बताते हैं कि फसल अगेती होने के कारण मूली का रेट पिछले साल की तुलना में 10-15 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से अधिक मिल रहा है। यानी इस बार सब्जी मंडी में मूली 22 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।
किसान अशर्फी अंसारी ने बताया कि 2 एकड़ मूली की खेती में उन्हें 40 हजार का खर्चा आया हैं ।
हालांकि अब रोजाना 4 से 5 हजार रुपए कमाई इन दिनों मूली से हो रही है । किसान ने बताया कि डेढ़ माह पहले खेत में मूली की फसल बुआई थी जो अब 40 दिनों में तैयार हो गई हैं ।