UGC NET Result: हरियाणा के ताऊ का बड़ा कमाल, 64 साल की उम्र में यूजीसी नेट की परीक्षा चौथी बार की पास

₹64.73
UGC NET Result: हरियाणा के ताऊ का बड़ा कमाल, 64 साल की उम्र में यूजीसी नेट की परीक्षा चौथी बार की पास
UGC NET Result: हरियाणा के 64 वर्षीय रामअवतार एकलव्य ने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और नाम जोड़ लिया है। राम अवतार एकलव्य ने चौथी बार नेट परीक्षा पास की है।

दरअसल रेवाड़ी जिले सेक्टर-4 के वरिष्ठ नागरिक व राजकीय सेवा से सेवानिवृत अधिकारी 64 वर्षीय राम अवतार एकलव्य ने चौथी बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर उदाहरण पेश किया है। उनकी इस उपलब्धि ने जता दिया कि सीखने और पढ़ने की कोई आयु सीमा नहीं होती। 

राम अवतार मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिपार्टमेंट में एक विद्यार्थी के तौर पर आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी में पहले ही तीन विषयों में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर चुके हैं। साथ में सेवानिवृति के बाद अंग्रेजी लिटरेचर व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में भी नेट की जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। राम अवतार 17 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर चुके हैं और इसके बाद अब राजनीति शास्त्र में चौथा नेट डिस्टिंक्शन से उत्तीर्ण किया है। 

64 वर्षीय इस छात्र राम अवतार ने एक मिसाल पेश की है। वे शिक्षा को सदैव समर्पित रहे हैं। समाजसेवी राम अवतार एकलव्य ने कहा कि लगन, मेहनत व निष्ठा से किसी भी मुकाम को प्राप्त किया जा सकता है। राम अवतार ने 17 विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री भी प्राप्त की हुई है। अंग्रेजी विषय में एमए, एमफिल व नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। उनको जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का परीक्षा परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में पूरे देश से 9 लाख अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा दी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now