हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में दो सदस्यों ने ली शपथ

₹64.73
Oath

चंडीगढ़, (25 जून):  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने आयोग के दो और नए सदस्यों  सुभाष चंद्र व साधू राम जाखड़ को आज आयोग कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

सुभाष चंद्र सिरसा जिले के गांव गंगा तथा  साधू राम जाखड़, बरवाला हिसार के रहने वाले हैं।

 उल्लेखनीय है कि 8 जून, 2024 को  हिम्मत सिंह ने आयोग के चेयरमैन के रूप में शपथ ली थी और आज दो और सदस्यों के शपथ लेते ही आयोग का कोरम पूरा हो गया हैै।

अब आयोग सरकार द्वारा घोषित लगभग 50 हजार से अधिक नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ कर देगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now