Tractor Parade: हरियाणा के किसान 26 जनवरी को निकालेंगे परेड, जानिए अपडेट

₹64.73

Tractor Parade:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। इसको लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में किसान नेताओं ने एसपी गंगाराम पुनिया के साथ बैठक की।

एसपी ने किसानों से ट्रैक्टर परेड के रूट की विस्तार से जानकारी ली।

परेड को लेकर किसानों ने की एसपी के साथ बैठक

एसपी ने किसानों को शांतिप्रिय तरीके से ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील की। इसके बाद किसानों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है।

मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनैरल सांगवान व भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि अनाज मंडी जगाधरी में पहले 12 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

उसके बाद ट्रैक्टर परेड अनाज मंडी से आईटीआई चौक, फव्वारा चौक से अग्रसेन चौक होते हुए जगाधरी बस स्टैंड तक पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा।

किसानों ने दिया शांतिप्रिय परेड का आश्वासन

किसानों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया है कि ट्रैक्टर परेड शांतिप्रिय और तय किए रूट पर ही रहेगी। गणतंत्र दिवस के सरकारी कार्यक्रम में किसानो की ट्रैक्टर परेड से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

किसान अपने ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान गुरभजन सिंह मजैल, अधिवक्ता धर्मपाल चौहान, सुभाष हरतौल, राजीव तेजली, महिपाल, विजयपाल, सलीम खान, पवन गोयल व संजीव गुर्जर उपस्थित रहे

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
News Hub