गरीब परिवार की बेटी की शादी में सोनू मचल ने भरी भात, लोग कर रहे हैं प्रशंसा !

₹64.73
sonu

गुहला चीका (सुरेंद्र वधावन): हल्का गुहला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमुख समाजसेवी सोनू मचल ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में भात भरकर इस पुरानी परंपरा को साकार किया है कि बेटियां सभी की साझी होती हैं ।जैसे ही सोनू मचल को पता चला कि गुहला क्षेत्र में एक गरीब कन्या के शादी है परंतु उसका भात भरने वाला कोई नहीं है तो वह अपनी टीम के साथ कन्या के घर पर पहुंचे और कन्या के मामा के तौर पर भात भरने की रस्म अदा की। इसको लेकर हल्का गुहला के लोग सोनू की प्रशंसा करते थक नहीं रहे ।

 

इस संबंध में जब सोनू से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करने ने उनकी बचपन से ही रुचि है जब उन्हें गरीब कन्या के विवाह या किसी की दयनीय स्थिति के बारे में पता चलता है तो वह अपने आप को रोक नहीं सकते और तुरंत वहा पहुंचकर उनकी सेवा करते हैं।

 

सोनू ने कहा कि भविष्य में भी वह समाज में  जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहेंगे ।उन्होंने आह्वान किया कि जिस भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जरूरत है। वह मुझे संपर्क करें उसकी हर समस्या का हल किया जाएगा। वही एक गांव में पानी की समस्या बनी हुई थी तो वहां पर भी सोनू ने अपने निजी खर्च से वहा वाटर कूलर लगाकर शीतल पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करवाई।

वही सोनू मचल ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के बहुत पुराने वर्कर हैं और लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि यदि मुझे जनता विधायक बनने का मौका देती है तो मैं क्षेत्र में दिन दुगनी, चार चौगुनी सेवा करूंगा। 

 उन्होंने कहा कि आज से पहले बने विधायकों ने गुहला को नरक की ओर धकेल दिया है क्षेत्र में भ्रष्टाचार पनप रहा है ,नशे के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मेरे विधायक बनते ही क्षेत्र को सबसे पहले  नशा मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा और गुहला को गुलाबगढ़ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now