Shark Tank India Season 3: कल से शुरू हो रहा है शार्क टैंक इंडिया सीजन 3, जानिए शो की पूरी डिटेल

₹64.73
vcbf
 

Shark Tank Season 3: दो सुपरहिट सीजन के बाद लोकप्रिय बिजनेस रिएलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन 22 जनवरी से शुरू हो रहा है।

शार्क टैंक इंडिया का यह सीजन और भी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इस बार छह नए शार्क नजर आने वाले हैं।

शार्क टैंक सीजन 3 (Shark Tank 3) की शुरुआत से पहले जानिए इस बार शो में क्या खास होने वाला है और कौन-कौन जजेज उभरते हुए एंटरप्रेनर्स को देंगे मौका। 

कब और कहां देखें शार्क टैंक सीजन 3?

शार्क टैंक का तीसरा सीजन सोनी टीवी (SonyTV) पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से प्रसारित होगा। वहीं, ऑनलाइन इस शो को सोनी-लिव ऐप पर उपरोक्त समय पर देखा जा सकता है। 

कौन करेगा तीसरे सीजन को होस्ट?

शार्क टैंक (Shark Tank) के तीसरे सीजन को स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करते हुए नजर आएंगे। पहला सीजन रणविजय सिंह ने होस्ट किया था, जबकि दूसरे सीजन की कमान भी राहुल दुआ को दी गई थी।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

शार्क लिस्ट में कौन-कौन बिजनेसमैन?

शार्क टैंक 3 में 4 बिजनेसमैन ऐसे हैं, जो पहले सीजन से इस शो से जुड़े रहे हैं। ये नाम हैं-

  • अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ)
  • अनुपम मित्तल (शादी.कॉम के संस्थापक और सीईओ)
  • नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सीईओ)
  • पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ)
  • विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ)

इस बार 6 नए एंटरप्रेनर जुड़े हैं, जिनके नाम हैं- 

  • रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ)
  • दीपिंदर गोयल (जोमैटो के संस्थापक और सीईओ)
  • अज़हर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ)
  • राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ)
  • वरुण दुआ (एसीकेओ के संस्थापक और सीईओ)
  • रॉनी स्क्रूवाला (अपग्रेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष) 

कब शुरू हुआ था शार्क टैंक?

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) इसी नाम से आये अमेरिकन शो का भारतीय रूपांतरण है।

शो में उभरते हुए उद्यमी स्थापित उद्यमियों के सामने अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन देते हैं, जिसके आधार पर शार्क्स यानी स्थापित उद्यमी तय करते हैं कि उनके बिजनेस में इनवेस्ट करना है या नहीं?

शो का पहला सीजन दिसंबर 2020 में टेलीकास्ट किया गया था और काफी लोकप्रिय हुआ था। पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर का नाम काफी सुर्खियों में रहा था,

जो शार्क के रूप में शो का हिस्सा रहे थे, लेकिन दूसरे सीजन में अशनीर शार्क टैंक में शामिल नहीं हुए थे। साल 2022 शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now