School holidays in February: फरवरी महीने में बच्चों की हुई मौज, इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद
₹64.73
School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते जनवरी महीने में तो बच्चों की खूब मौज रही. लगातार विंटर वेकेशन बढ़ाई जाती रही. लेकिन फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है.
इस महीने में बोर्ड परीक्षाएं हैं. साथ ही कई त्योहार भी हैं. हालांकि इस महीने में काफी कम छुटि्टयां हैं. साथ ही यह महीना भी 29 दिन का ही है. आइए जानते हैं फरवरी में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे…
उत्तर प्रदेश में छुटि्टयां
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां फरवरी महीने में सिर्फ दो छुटि्टयां हैं. 14 फरवरी को बसंत पंचमी और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती का अवकाश रहेगा. यूपी सरकार के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में स्कूल चार शनिवार और चार रविवार को बंद रहेंगे.
फरवरी में बिहार में छुटि्टयां
फरवरी महीने में बिहार के स्कूलों में कई छुटि्टयां रहने वाली हैं. 14 फरवरी को बसंत पंचमी है. इसके बाद 24 फरवरी को संत रविवदास जयंती और 26 फरवरी को शब-ए-बारात है. इसके अलावा यहां भी शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 8 दिन और बंद रहेंगे.
हरियाणा में छुटि्टयां
हरियाणा सरकार ने भी छुटि्टयां की सूची जारी की है. इसके अनुसार 14 फरवरी को बसंत पंचमी का अवकाश रहेगा. इस तरह हरियाणा में फरवरी महीने में स्कूलों में रविवार और शनिवार के अलावा सिर्फ एक दिन का अवकाश रहेगा.